हर ओर है मणिपुर हिंसा का शोर

नई दिल्ली। बीते कुछ महीनों से अशांत पूर्वोत्तर भारत के राज्य मणिपुर को लेकर संसद में चर्चा होगी। मणिपुर मामले को लेकर दोनों सदनों में हंगामा देखने को मिला। एक ओर सरकार का दावा है कि वह मणिपुर को लेकर हर तरह की चर्चा को तैयार है। लेकिन दूसरी ओर विपक्ष अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है। मानसून सत्र के पहले ही दिन विपक्षी पार्टियों ने इसको लेकर हल्ला करना शुरू कर दिया। उसके बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हमने स्पष्ट कर दिया है कि हम दोनों सदनों में मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं। मणिपुर एक संवेदनशील विषय है। गृह मंत्री विस्तार से चर्चा का जवाब देंगे। स्पीकर को चर्चा की तारीख तय करने दीजिए हम चर्चा करने के लिए तैयार हैं।

इससे पहले राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मणिपुर जल रहा है.. महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है, उन्हें नंगा कर घुमाया जा रहा है और पीएम मोदी चुप हैं और वह बाहर बयान दे रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि प्रधानमंत्री ने 2 महिलाओं(मणिपुर में) के साथ जिस तरह का व्यवहार और अत्याचार हुआ, उसकी घोर निंदा की है और कड़े शब्दों में कहा है कि कितने भी हो और कोई भी हो, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए… मगर दूर्भाग्य ये है कि विपक्षी दल इसे राजनीति के रूप में देखते हैं, राजनीति करना चाहते हैं। हमने सदनों में कहा है कि हम चर्चा के लिए तैयार है मगर विपक्ष चर्चा से भागना चाह रहा है।

सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जब अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया और सरकार भी चर्चा के लिए तैयार है तब क्यों भाग रहे हैं? विपक्ष का प्रस्ताव था और भाजपा का भी प्रस्ताव था कि इसपर चर्चा हो। आज प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके भी अपना दुख व्यक्त कर दिया है, इन्हें बहाना चाहिए कि सदन की कार्यवाही न चले। हम तो बंगाल पर भी चर्चा चाहेंगे। मणिपुर पर भी चर्चा होनी चाहिए।

बता दें कि मणिपुर मामले को लेकर दोनों सदनों में हंगामा देखने को मिला। एक ओर सरकार का दावा है कि वह मणिपुर को लेकर हर तरह की चर्चा को तैयार है। लेकिन दूसरी ओर विपक्ष अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है। मणिपुर में दो महिलाओं को न्यूड घुमाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद से ही जनता में गुस्सा है। इस मामले पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने कहा मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने का दो महीने पुराना वीडियो इंटरनेट पर सामने आने के एक दिन बाद मुख्य आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।