COVID19 Update : हरियाणा और यूपी में भी 17 मई तक लाॅकडाउन

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्विटर पर इस बाबत घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के वास्ते कड़े उपाय किए जाएंगे।

नई दिल्ली। कोरोना के दूसरे लहर ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है। कई राज्य लाॅकडाउन की ओर लगातार बढ रहे हैं। कोरेाना के चेन को तोडने के लिए और कोई विकल्प भी नहीं दिखता है। राजधानी दिल्ली के बाद हरियाणा और उत्तर प्रदेश ने भी अपने सीमा क्षेत्रों में अब 17 मई तक के लिए लाॅकडाउन को बढा दिया है।

हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि को एक सप्ताह का विस्तार देते हुए 17 मई तक बढ़ाए जाने की घोषणा की। राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्विटर पर इस बाबत घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के वास्ते कड़े उपाय किए जाएंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ विस्तृत आदेश जल्द जारी किया जाएगा।’ राज्य में वर्तमान में लागू पाबंदियां 17 मई तक प्रभावी रहेंगी।

हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,548 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,15,897 तक पहुंच गई जबकि 151 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 5,605 हो गई।

वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए 30 अप्रैल से लागू कर्फ्यू की अवधि रविवार को 17 मई तक बढ़ा दी गई। सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया, ‘‘प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू अब आगामी 17 मई तक लागू रहेगा।” उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने यह फैसला कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाने के मकसद से किया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश में पिछली 30 अप्रैल से कर्फ्यू लागू है। शुरू में इसे तीन मई तक लागू रहना था, लेकिन बाद में इसकी अवधि छह मई तक बढ़ा दी गई थी। बाद में इसे और विस्तार देते हुए 10 मई तक कर दिया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 17 मई किया गया है।