नई दिल्ली। कोरोना के कारण जो संसद के बजट सत्र को लेकर प्रावधान किया गया था, उसके बाद बजट सत्र का शेष भाग आज से शुरू हो रहा है। इस सत्र की खास बात ये भी है कि आज ही केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर का बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। पूरे आसार हैं कि जम्मू कश्मीर के लिए बजट में विभिन्न योजनाओं के लिए कुबेर का खजाना खोला जा सकता है।
माना जा रहा है कि करीब 1.10 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया जाएगा। यह बजट मूल रूप से ग्रामीण विकास, उद्योग, कृषि क्षेत्र व पर्यटन पर आधारित हो सकता है। विकास परियोजनाएं भी केंद्र में रहेंगी। पंचायतों, ब्लाक एवं जिला विकास परिषद, स्वास्थ्य, शिक्षा, बागवानी की भी अनदेखी बिल्कुल नहीं की जाएगी।
दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के बजट की प्रतियां (बजट कॉपियां) संसद में लाई गईं। pic.twitter.com/NHaTegdM9e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2022
बजट सत्र का दूसरा चरण ऐसे समय में हो रहा है, जब चार दिन पहले ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। ऐसे में सरकार भी विपक्ष के आरोपों का पुरजोर जवाब देगी और जनादेश के दम पर विपक्षी दलों को घेरने की कोशिश करेगी।
बजट सत्र से पहले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी रणनीति है कि हम इस चर्चा में भाग लेंगे और जनता से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाएंगे। विशेष रूप से छात्र जो यूक्रेन में फंसे थे, उनकी समस्याओं को कैसे दूर किया जाना चाहिए। महंगाई, बेरोजगारी ये सभी समस्याएं हैं जिन पर चर्चा होनी चाहिए।