नई दिल्ली। पंजाब में मिली आम आदमी पार्टी की जीत के बाद यह तय है कि भगवंत मान वहां के मुख्यमंत्री बनेंगे। ऐसे में वो सोमवार को संसद आए और अपना इस्तीफा सौंप गए। उन्होंने इससे पहले ट्विट भी किया और कहा कि वो संसद में संगरूर की आवाज को जल्दी लाएंगे।
उन्होंने कहा कि मैं इस संसद को मैं बहुत याद करूंगा, लेकिन पंजाब के लोगों ने मुझे पूरे पंजाब की सेवा करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। मैं संगरूर के लोगों से वादा करता हूं कि एक और आवाज़ संसद में गूंजेगी।
आज दिल्ली जाकर मैं संगरूर के MP पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ। संगरूर के लोगों ने इतने साल मुझे बहुत प्यार दिया, इस लिए बहुत धन्यवाद। अब पूरे पंजाब की सेवा करने का मौका मिला है, संगरूर के लोगों से वादा करता हूँ कि कुछ ही महीनों में उनकी आवाज़ लोक सभा में फिर से गूंजेगी।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 14, 2022
48 वर्षीय भगवंत मान 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह नवांशहर जिले में स्थित शहीद भगत सिंह के मूल गांव खटकड़ कलां में आयोजित होगा।