संसद में किसी तरह की न हो गतिरोध, प्रधानमंत्री कर रहे हैं बैठक

नई दिल्ली। संसद के पहले ही दिन विपक्ष के गतिरोध के कारण कई जरूरी काम नहीं हो सका। इससे प्रधानमंत्री सहित दोनों सदनों के अध्यक्ष भी क्षुब्ध बताए जाते हैं। सत्र के शेष दिनों में संसदीय कामकाज निर्बाध तरीके से चले इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सांसदों के साथ बैठक कर रहे हैं।

बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी भाजपा सांसदों को संसदीय गरिमा और कार्यप्रणाली के अनुरूप आचरण करने का आह्वान कर रहे हैं।