नई दिल्ली। कोरोना की काबू होती लहर के बीच केरल सरकार को अपने शासकीय क्षेत्र में एक बार फिर लॉकडाउन नहीं लगाने की बात कही है। सीएमओ के अनुसार, केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने राज्य में पूर्ण तालाबंदी से इनकार करते हुए कहा कि यह अर्थव्यवस्था और आजीविका के लिए एक बड़ा संकट पैदा करेगा। इसके साथ ही सख्ती दिखाते हुए केरल सरकार एक्शन लेने की चेतावनी जारी की है।
कुछ विशेषज्ञों की राय है कि राज्य में लॉकडाउन की अंतिम विकल्प दिख रहा है। बीते कुछ दिनों से केरल में लगातार कोरोना के दैनिक संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे थे। स्वयं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और डॉक्टर्स भी राज्य का दौरा कर चुके थे। बावजूद इसके संक्रमण नहीं रूक रहा है। कुछ सरकारी रिपोर्ट केरल में स्थिति विस्फोटक होने की बात कह रहे हैं।
#COVID19: Kerala CM Pinarayi Vijayan has ruled out a complete lockdown in the state stating that it will create a huge crisis for the economy and livelihoods, as per CMO
(File photo) pic.twitter.com/ack5M6r1q2
— ANI (@ANI) September 3, 2021
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 29,322 नए मामले सामने आए, 22,938 मरीज कोरोना से ठीक हुए और 131 मौतें हुईं। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,46,437 है। केरल सरकार ने राज्य में सख्ती बढ़ा दी है। केरल सरकार ने क्वारंटाइन को लेकर नए दिशा निर्दश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम, केरल राज्य महामारी अधिनियम और अन्य प्रासंगिक कानूनी प्रावधानों के प्रावधानों को लागू किया जाएगा। रेपिड रिस्पॉन्स टीमों, वार्ड-स्तरीय समितियों, पड़ोस समूहों और पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य और स्थानीय स्व-सरकारी विभागों के संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मानदंडों का सख्ती से पालन किया जाए।
गौर करने योग्य यह भी है कि एक दिन पहले ही नियमिति संवाददाता सम्मेलन में देश के केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भी केरल की स्थिति को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पूरे देश में जितने कोरोना के केस आ रहे हैं, उसमें करीब 60 प्रतिशत केवल और केवल केरल में है।