महाविकास अघाड़ी में ऐसे हुआ सीटों का बंटवारा, महाराष्ट्र में शिवसेना का उद्धव गुट 21 सीटों पर, NCP SCP 10 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

महा विकास अघाड़ी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महाराष्ट्र में सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दे दिया है.

 

मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना का उद्धव गुट 21 सीटों पर, NCP SCP 10 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सीट-बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा शरद पवार, उद्धव ठाकरे और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण सहित कांग्रेस नेतृत्व द्वारा संबोधित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में की गई। एमवीए (आई.एन.डी.आई.ए. ब्लॉक) भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति से मुकाबला कर रही है, जिसमें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “प्रयास लगातार जारी है लेकिन हमें ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जनता ने तय कर लिया है कि मैंने जो ‘तड़ीपार’ नारा दिया था, उसे पूरा करना है।”

उद्धव ठाकरे ने कहा, “…कल प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में आए थे… एक तो कल सूर्यग्रहण था, अमावस भी थी और पीएम मोदी की सभा भी थी… प्रधानमंत्री अगर एक पार्टी का प्रचार करने लगें तो ये अच्छी बात नहीं होगी… अगर हम उनकी(पीएम मोदी) आलोचना कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि हम देश के प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं कर रहे हैं बल्कि हम ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’ यानी भाजपा के एक नेता की आलोचना कर रहे हैं… “