Up Politics : मिशन यूपी में कांग्रेस का नया दांव, 40 फीसदी महिलाओं को मिलेगा विधानसभा का टिकट

ये सत्ता बन गयी है, ये गलत है; घृणा का बोलबाला है, नफरत का बोलबाला है जो कि गलत है, इसको महिलाएं बदल सकती हैं; महिलाएं इसलिए बदल सकती हैं क्योंकि करुणा और सेवा भाव, दृढ़ता और शक्ति सबसे ज्यादा महिलाओं में होती है ।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को बड़ा दांव चला है। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को टिकट देगी। इसकी घोषणा कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने की।  प्रियंका गांधी  ने कहा, हम कहते हैं कि समाज को बदलना है, महिलाओं पर इतना अत्याचार होता है, हम इसे कैसे बदलेंगे। कोई आकर हमें मदद नहीं करेगा। हमें अपना काम खुद करना पड़ेगा। चुनाव आ रहा है इसमें महिलाओं की भागीदारी हो और वे चुनाव लड़ें। 40% टिकट महिलाओं को देने का ये निर्णय प्रयागराज की एक लड़की पारो के लिए लिया गया है, जिसने मेरा हाथ पकड़कर मुझे कहा कि दीदी मैं बड़ी होकर नेता बनना चाहती हूँ ।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर किसे पेश कर रही है, वाद्रा ने कहा , ‘‘अभी इस पर विचार नहीं किया गया है।’ वहीं उनके चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अभी इस बाबत कोई फैसला नहीं लिया गया है।

चुनाव में महिलाओं को इतनी अधिक भागीदारी देने संबंधी प्रश्न पर उन्होंने कहा ‘मेरा बस चलता तो मैं उत्तर प्रदेश चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत की भागीदारी देती।’’ कांग्रेस महासचिव से पूछा गया कि क्या 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने का फार्मूला अन्य चुनावी राज्यों में भी लागू किया जायेगा इस पर उन्होंने कहा कि ‘मैं उत्तर प्रदेश की चुनाव प्रभारी हूं यहां के बारे में बता सकती हूं ।’

असल में,  चुनाव आयोग के अनुसार, 2017 में राज्य विधानसभा चुनाव में राज्य का कुल मतदान प्रतिशत 61.04 प्रतिशत था। पुरुष मतदाताओं के 59.15 प्रतिशत की तुलना में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 63.31 प्रतिशत रहा था ।