Vaccination in Delhi : दिल्ली में शुरू हुआ 18 वर्ष से अधिक उम्र का वैक्सीनेशन

पहले दिन 77 केंद्र पर कुल 57750 लोगों के टीका लगाने की क्षमता होगी। सरकार स्कूल में बनाए गए कोविड टीकाकरण केंद्र पर पांच-पांच वैक्सीनेशन बूथ बनाएगी। प्रत्येक बूथ पर 150 लोगों को कोविड टीका लगेगा।

नई दिल्ली। दिल्ली में आज से युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। कई जगहों पर युवाओं की भीड देखी गई। युवा उत्साहित हैं। पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे हैं। एक व्यक्ति ने कहा, ”मैं इंतजार कर रहा था कि 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो, आज वो दिन आ गया है। वैक्सीन लगवाने आया हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं।”

न्यू अशोक नगर के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 साल से अधिक उम्र के लोग कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे हैं। एक व्यक्ति ने बताया, ”मेरा स्लॉट 10-12 बजे के बीच है लेकिन मैं थोड़ा पहले आ गया हूं। वैक्सीन लेना बहुत जरूरी है। सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए।”

दिल्ली में पहले दिन 77 केंद्र पर कुल 57750 लोगों के टीका लगाने की क्षमता होगी। सरकार स्कूल में बनाए गए कोविड टीकाकरण केंद्र पर पांच-पांच वैक्सीनेशन बूथ बनाएगी। प्रत्येक बूथ पर 150 लोगों को कोविड टीका लगेगा। इस तरह एक दिन में 57750 लोगों को टीका लगाया जा सकेगा।

दिल्ली में 20,394 नए #COVID19 मामले, 24,444 डिस्चार्ज और 407 मौतें दर्ज़ की गई। दिल्ली सरकार ने कहा कि इस बार 18 से 44 साल की उम्र वालों को टीका लगाने के लिए अस्पताल की जगह स्कूल को टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा। कुछ पॉली क्लीनिक को भी इसके लिए चिह्नित किया गया है। सरकार का कहना है कि अस्पताल में पहले से कोरोना संक्रमित मरीज हैं। अगर वहां टीका लगाने वालों की भीड़ बढ़ी तो संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा। इसलिए टीका लगाने के लिए स्कूलों को चुना गया है। अगर भीड़ भी हुई तो उसे नियंत्रित करने में आसानी होगी। सरकार ने सबसे अधिक 17 कोविड टीकाकरण केंद्र पश्चिमी जिले में और सबसे कम चार केंद्र नई दिल्ली जिले में खोले हैं।