Valentine Week, प्यार के आंसू भी अच्छे लगते हैं…

रूमानी फिजाएं हैं। तो आपको भी उसमें झूमना होगा। आखिर कब तक इजहार का इंतजार करें। आज से शुरू हो गया है वैलेंटाइन वीक।

नई दिल्ली। आप प्यार में हैं या प्यार आपके पास है या प्यार की तलाश कर रहे हैं, तो यह वैलेंटाइन वीक आपके लिए है। कह सकते हैं प्यार के इजहार का बेस्ट समय। बहुतेरे इस सप्ताह ही शादी करते हैं, ताकि प्यार उनके पास रहे ताउम्र। वैलेंटाइन वीक शुरू होता है रोस डे से और खत्म होता है वैलेंटाइन डे से। कह सकते हैं कि वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत 7 फरवरी से होती है। सबसे पहला दिन रोज डे होता है। यानी प्यार भरे सप्ताह की शुरुआत गुलाब की महक और खूबसूरती के साथ होती है। इस दिन प्रेमा जोड़ा एक दूसरे को लाल गुलाब देकर प्यार को जाहिर करते हैं। गुलाब के रंग भी आपकी भावनाओं को प्रदर्शित करते हैं। ऐसे में लोग अब रोज डे पर अपने दोस्त, क्रश और दुश्मनों तक को अलग अलग रंग के गुलाब देकर इस दिन को मनाते हैं। गुलाब के रंग के अलग मायने होते हैं।
बीच में क्या कुछ है, जानते हैं-

पहला दिन रोज डे – 7 फरवरी
दूसरा दिन प्रपोज डे – 8 फरवरी
तीसरा दिन चॉकलेट डे – 9 फरवरी
चौथा दिन टेडी डे – 10 फरवरी
पांचवा दिन प्रॉमिस डे – 11 फरवरी
छठा दिन हग डे – 12 फरवरी
सातवां दिन किस डे – 13 फरवरी
आठवां दिन वैलेंटाइन डे – 14 फरवरी

अब हर दिन को कैसे स्पेशल बनाना है, ये आपको सोचना होगा। आखिर दिल की धड़कनें उनकी आपके पास हैं और आपकी उनके पास है। वैसे आप जो भी करेंगे उन्हें अच्छा ही लगेगा। आखिर यही तो है प्यार की महक।