वियतजेट ने 50 भारतीय कपल्‍स के लिये पूरे वियतनाम में मुफ्त फ्लाइट्स की पेशकश की

नई दिल्ली। वियतजेट भारत की प्रतिष्ठित गुजरात वाइब्रैंट ग्‍लोबल समिट 2024 में भाग ले रही है। इस एयरलाइन्स ने इस अवसर पर अपने बहुमूल्य ग्राहकों के लिये खास प्रमोशनल ऑफर्स की घोषणा की है। भारत और वियतनाम के बीच व्‍यापार, पर्यटन एवं सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए यह एयरलाइन्स प्रमोशनल टिकटों की पेशकश कर रही है, जिनकी कीमत सिर्फ 5555 रूपये (*) से शुरू होती है।

सम्‍बंधों के मजबूत अनुभव को यादगार बनाने के लिये अपनी मौजूदा कोशिशों के‍ तहत एयरलाइन ने बड़े गर्व से अपना दूसरा कैम्‍पेन “लव कनेक्‍शन 2024” शुरू किया है। इस प्रोग्राम का लक्ष्‍य उन भारतीय कपल्‍स को 50 मुफ्त फ्लाइट्स का तोहफा देना है, जिनकी एक अनूठी प्रेम कहानी है। प्रमोशनल टिकट हर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार (GMT+7) को ऑफिशियल वेबसाइट vietjetair.com और वियतजेट मोबाइल ऐप पर खरीदारी के लिए उपलब्‍ध होंगे। पूरे 2024 में फ्लाइट के लिये लचीले समयों के साथ एयरलाइन दोनों देशों के सांस्कृतिक और पर्यटक आनंद के इच्छुक लोगों के लिए बाधा रहित और सुविधाजनक यात्रा को आसान बनाने के लक्ष्य के साथ काम करेगा।

“लव कनेक्‍शन- फॉल इन लव ऑल ओवर अगेन 2023” प्रोग्राम की सफलता के आधार पर “लव कनेक्‍शन 2024” प्रोग्राम भी भारतीय कपल्‍स की प्रेम कहानियों का यशोगान और उनका सम्‍मान करेगा। भारतीय कपल्‍स वियतजेट की समर्पित वेबसाइट loveconnection.vietjetair.com पर अपनी यादगार कहानियों और यात्रा की आकांक्षाओं को साझा कर सकते हैं। इस प्रकार वेसन ियह उन 50 विजेताओं में शामिल हो सकते हैं, जिन्‍हें 2024 में वियतनाम की दिलचस्‍प जगहों की यात्रा के लिये सम्‍मानसूचक वियतजेट फ्लाइट्स मिलेंगी।

इसके अलावा, अभी से लेकर 16 जनवरी, 2024 तक यात्री वियतजेट के सेल्‍स चैनल के माध्‍यम से ऑनलाइन खरीदारी करने में “SBBUIN” कोड का इस्‍तेमाल कर बिजनेस क्‍लास और स्‍काईबॉस टिकट की कीमतों में तुरंत 20% की छूट पा सकते हैं। इस प्रमोशन रेंज के लिये फ्लाइट का समय 10 जनवरी, 2024 से 31 जून, 2024 (GMT+7) तक रहेगा (**)।

एयरलाइन अभी हर हफ्ते भारत के 5 प्रमुख शहरों में 35 राउंड-ट्रिप फ्लाइट्स चला रही है। यह शहर हैं मुंबई, नई दिल्‍ली, अहमदाबाद, कोच्चि और तिरुचिरापल्‍ली। एयरलाइन टिकट की चार अलग-अलग श्रेणियाँ हैं- बिजनेस, स्‍काईबॉस, डीलक्‍स और इको। इस प्रकार यात्रियों की विविध आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिये सेवाओं की एक व्‍यापक श्रृंखला सुनिश्चित होती है। बिजनेस क्‍लास टिकट में वियतजेट के आधुनिक और चौड़ी बॉडी वाले विमान ए330 पर यात्रा का लुभावना अनुभव मिलता है। इसमें खास फायदे रहते हैं, जैसे कि प्राइवेट चेक-इन काउंटर्स, बिजनेस लाउन्जेज, प्राइवेट केबिन्‍स, कॉकटेल सर्विसेस और वियतनाम के फो थिन, बान्‍ह मी जैसे विशेष व्‍यंजनों का लुत्फ़ उठाने का मौका। फ्लाइट्स में खासतौर से तैयार भारतीय वेजीटेरियन डिशेज और हलाल विकल्‍प भी मिलते हैं।