Riots in West Bengal Election : एक बार और हिंसा का शिकार हुआ बंगाल चुनाव

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चैथे चरण में शाम शाम साढ़े छह बजे तक 76.16 फीसदी मतदान हुए। कुछ जगह हिंसा की घटनाएं हुईं। उसको लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं।

कोलकाता। चुनाव और हिंसा मानो पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) के पर्याय बन चुके हों। शनिवार को मतदान (Voting) में जिस प्रकार से कई जगहों पर हिंसा की खबरें आईं। उस पर बयानबाजी और केंद्रीय चुनाव आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया, वह यह एक बार फिर सिद्ध करता है कि यहां का चुनाव हिंसामुक्त अभी दूर की कौडी ही है।

बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) के चौथे चरण (4th Phase)में शाम 5:24 बजे तक 75.93% मतदान हुए हैं। कूचबिहार (KuchBihar) के सीतलकुची और साउथ 24 परगना में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट होने की खबरें हैं। वहीं, भांगर में टीएमसी (TMC) दफ्तर पर हमला होने की जानकारी मिली है।

कूचबिहार (KuchBihar) की घटना पर कूचबिहार के SP देबाशीष धर ने कहा कि एक आदमी की तबियत खराब हुई और वो बेहोश हो गया, बूथ के सामने उसका इलाज चल रहा था। उस समय अफवाह फैल गई कि CISF ने उसे मारापीटा है। गांव के 300-350 लोगों ने CISF कर्मी पर हमला किया, राइफल ​छीनने और बूथ में घुसने की कोशिश के दौरान CISF ने फायरिंग की। इस घटना में 4 स्थानीय ग्रामीणों की मौत हुई है। इनकी उम्र 22-25 साल है।

कूचबिहार में हुई घटना को लेकर CRPF ने साफ किया है कि कूचबिहार के सीतलकुची में बूथ संख्या-126 के बाहर ना तो CRPF की तैनाती थी और ना ही वो इस घटना में किसी तरह से शामिल है। विशेष पर्यवेक्षकों की एक अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर कूच बिहार के सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 126 में मतदान स्थगित करने के आदेश दिए गए हैं।

इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता और भाजपा (BJP) नेता एक-दूसरे पर आरोप आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि दीदी(ममता बनर्जी) याद रखिए ये 2021 का बंगाल है आपको लोकतंत्र से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। आप बंगाल के लोगों को डराने की जितनी कोशिश कर रही हैं उतने ही ज्यादा लोग आपको हराने के लिए एकजुट हो रहे हैं। आज बंगाल का नौजवान और महिलाएं आपको हरा रही हैं। दीदी अपनी रैलियों में अपने छप्पा भोट गैंग को ट्रेनिंग देने लगी हैं कि सुरक्षा बलों का घेराव कैसे करना है, कैसे उनको पीटना है और कैसे बूथ पर हमला करना है। देश के बहादुर सुरक्षा बल आतंकवादियों, नक्सलियों से नहीं डरते तो आपके पाले-पोसे गुंडों और आपकी धमकियों से डरेंगे क्या?

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी (Mamta Banajree) की ओर से कहा गया कि गृह मंत्री अमित शाह आज की घटना के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं और वे खुद साजिशकर्ता हैं। मैं केंद्रीय बलों को दोष नहीं देती क्योंकि वे गृह मंत्री के आदेश के तहत काम करते हैं। सिलीगुड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि