Weekend Curfew in Delhi : कोरोना के कोहराम के बीच दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से बढ़ते केसों के मद्देनजर मंगलवार को दिल्ली-डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में इन फैसलों पर मुहर लगाई गई।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना की बेतहाशा वृद्धि के कारण दिल्ली सरकार ने कई सख्त पाबंदी लगा दी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इस दौरान गैर-जरूरी कामों के लिए घर से बाहर निकलने पर रोक होगी। सार्वजनिक परिवहन में लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बस और मेट्रो को 100 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन की अनुमति दे दी है।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के इसकी घोषणा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की।

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसकारण सरकार की ओर मनीष सिसोदिया ने निर्णयों की जानकारी साझा की। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज डीडीएमए की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और ​रविवार को कर्फ्यू रहेगा। दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बसों और मेट्रो में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सिसोदिया ने कहा कि बस और मेट्रो का 100 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन होगा, लेकिन सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मेट्रो स्टेशनों के बाहर और बस स्टॉप पर लगने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए यह फैसला लिया गया है।