कोलकाता। जनता ने अपना निर्णय दे दिया है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सभी सीटों के लिए आठ चरणों में मतदान हो चुका हैं। कुछ ही घंटों में मतगणना शुरू होने वाली है। राज्य के 294 सीटों के लिए 2116 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। उनकी किस्मत का फैसला जनता ने कर दिया है। अब केवल औपचारिक घोषणा होना शेष है।
बता दें कि राज्य की कुल 294 विधानसभा (Assembly)सीटों में से 292 सीटों पर आठ चरणों में मतदान कराये गए थे। राज्य के शमशेरजंग और जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के दो उम्मीदवारों के निधन होने के कारण वहां चुनाव स्थगित कर दिए गए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) आरिज आफताब ने साफ-साफ कहा है कि कोरोना (COVID19) वायरस की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। मतगणना (Vote Counting) की पूरी प्रक्रिया संचालित करने के लिए आयोग की ओर से ठोस इंतजाम मतगणना केंद्रों पर किए गए हैं। मतगणना केंद्र के अंदर टेबल की संख्या भी इस बार बढ़ाई जा रही है, ताकि सामाजिक दूरी का पूरा पालन किया जा सके।
आयोग के अनुसार मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। राज्य के सभी मतगणना केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन को लेकर के चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है। साथ ही इसके लिए विशेष प्रबंध चुनाव आयोग की ओर से किया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि 108 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की त्रि-स्तरीय व्यवस्था की गई है, जहां बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन और वीवीपैट को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। उन्होंने बताया कि 23 जिलों के मतगणना केंद्रों पर कम से कम 292 पर्यवेक्षकों और केंद्रीय सुरक्षा बलों की 256 कंपनियों को तैनात किया गया है। इस बार राज्य में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान कराया गया। इस दौरान हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाएं भी हुई थी।