कोलकाता। जैसे जैसे दिन नजदीक आ रहा है पश्चिम बंगाल का चुनाव दिलचस्प हो रहा है। भाजपा हर कदम पर यह कोशिश कर रही है पार्टी अधिक से अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बना सके। इसके लिए तमाम पार्टी नेताओं को काम पर लगा दिया गया है। शनिवार की रात में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बाॅलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से मिले। उसके बाद यह खबर आईं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली में वे मंच साझा करेंगे। इससे बंगाली मानुष को बल मिलेगा। कहा जा रहा है कि भाजपा के चुनावी मंच पर अभिनेता अक्षय कुमार भी होंगे।
दरअसल, भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी कर दिया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि पूरे चुनावी काल में प्रधानमंत्री करीब 20 सभाओं को संबोधित करेंगे। कोलकाता के परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा होने वाली है। रविवार को इसमें लाखों लोगों के आने की उम्मीद है। इस रैली को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है। चुनाव घोषणा के बाद यह प्रधानमंत्री की पहली रैली है। इस रैली में बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी और देव केतो शामिल होंगे। अब बॉलीवुड स्टार्स की भी रैली में शामिल होने की खबरें आ रही है।
अभी देर रात कोलकाता के बेलगाचिया में सिनेमा जगत के माशूर अभिनेता मिथुन दाँ के साथ लम्बी चर्चा हुई ।
उनकी राष्ट्र भक्ति और ग़रीबों के प्रति प्रेम की कहानियाँ सुनकर मन गद-गद हो गया । pic.twitter.com/1REwfpZNax— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 6, 2021
भाजपा के लिए सबसे बडी बात यह है कि तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य मिथुन चक्रवर्ती और सुपर स्टार अक्षय कुमार रविवार को पीएम मोदी की रैली में मौजूद रहेंगे। इसके पीछे पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और पार्टी के केंद्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की चुनावी रणनीति को अहम माना जा रहा है। इन दोनों की रणनीति को जैसे ही दिल्ली के केंद्रीय नेतृत्व ने हरी झंडी दी, उसके तुरंत बाद कैलाश विजयवर्गीय मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात करके पूरी रणनीति को समझा देते हैं।
अब तय माना जा रहा है कि बंगाल विधानसभा चुनाव में मिथुन चक्रवर्ती भाजपा के लिए प्रचार करेंगे। हालांकि, इस बात की पुष्टि होना अभी बाकी है। इससे पहले मुंबई में संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी मिथुन दा से मिल चुके हैं।