नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जंग में भारत लगातार एक के बाद एक कई मुकाम हासिल करता जा रहा है। केंद्र सरकार और विशेषज्ञों के निर्देश पर तमाम राज्य सरकारें अपने लोगों को कोरोना टीकाकरण लगवा रही है। रविवार को यह खुशखबरी सबके सामने आई कि देश की आधी वयस्क आबादी का कोविड टीकाकरण हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि ये बहुत गर्व का क्षण है क्योंकि 50% से अधिक योग्य आबादी को अब पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है।
हम होंगे कामयाब ✌🏼
Congratulations India 🇮🇳
It is a moment of great pride as over 50% of the eligible population are now fully vaccinated 💉
We will win the battle against COVID-19 together ✌🏼#HarGharDastak #SabkoMuftVaccine pic.twitter.com/q4evljMChk
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 5, 2021
कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर दुनिया सहित भारत में भी चिंता की बात हो, लेकिन जिस प्रकार से देशवासी कोविड टीकाकरण के लिए आगे निकल रहे हैं, उससे उम्मीद है कि देश कोरोना को पूरी तरह से हरा पाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।