Bihar News : नीतीश कुमार की खरी-खरी, हमारे यहां नहीं है हिजाब का कोई मुद्दा

पटना। कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों में छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर जारी विवाद को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य में हिजाब कोई मुद्दा नहीं है, जहां धार्मिक भावनाओं का आदर किया जाता है।

नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा कि अगर कक्षा में कोई अपने सिर पर कुछ रखता है, तो इस पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ बिहार में ये कोई मुद्दा नहीं है, हमें ऐसी चीजों पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए, ये गैर-जरूरी है।’ उन्होंने कहा कि ये मामला अदालत में विचाराधीन है।

नीतीश कुमार ने कहा, ‘बिहार के स्कूलों में बच्चे लगभग एक जैसी ड्रेस पहनते हैं। अगर कक्षा में कोई अपने सिर पर कुछ रखता है, तो इस पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है। हम ऐसे मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते। हम एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का आदर करते हैं।’

‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के दौरान कुमार ने संवादाताओं से कहा कि राज्य सरकार के लिए सभी बराबर हैं।