राष्ट्रीय कारगिल क्षेत्र में आया भूकंप, तीव्रता रही 4.3 By TNB Bureau - September 19, 2022 Share Facebook Twitter Pinterest WhatsApp Linkedin ReddIt नई दिल्ली। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, आज सुबह करीब 9:30 बजे लद्दाख के कारगिल से 64 किमी WNW में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। अभी तक किसी प्रकार की जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है।