दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ संवाद किया।इस दौरान केजरीवाल ने एक तरफ मनीष सिसोदिया की तारीफ़ की तो दूसरी तरफ बीजेपी पर जम कर निशाना साधा।केजरीवाल ने पार्षदों से कहा की ये आपको 10-50 लाख में ख़रीदने की कोशिश करेंगे। उम्मीद है आप में से कोई नहीं बिकेगा। तेलांगना में सरकार गिराने की कोशिश करने का वीडियो आया है जिसमें दिल्ली के 40 MLAs ख़रीदने का दावा किया है।इनके फ़ोन आए या मिलने आए तो रिकॉर्डिंग कर लेना। इन्हें एक्सपोज़ करना ज़रूरी है।
ये आपको 10-50 लाख में ख़रीदने की कोशिश करेंगे। उम्मीद है आप में से कोई नहीं बिकेगा।
तेलांगना में सरकार गिराने की कोशिश करने का Video आया, दिल्ली के 40 MLAs ख़रीदने का दावा किया।
इनके Phone आए या मिलने आए तो Recording कर लेना। इन्हें Expose करना ज़रूरी है।
-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/4YyvmQcnHQ
— AAP (@AamAadmiParty) December 10, 2022
उन्होंने आगे कहा की हमने ईमानदारी से काम किया तो सारे षड्यंत्र के बाद भी कोई हमे बेईमान नहीं मानता।दिल्ली की जनता और आम आदमी पार्टी ने आप पर भरोसा जताया है.आपका काम पूरे देश में फ़ैलना चाहिए।केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया चर्चा करते हुए कहा की पत्रकार से एक आदमी ने कहा मनीष जी ने मेरे बच्चों का भविष्य बना दिया वो चोर नहीं हो सकते।जो विश्वास लोगों को हम पर है वो BJP वाले तोड़ नहीं पाए.मैं भी पैसे कमा सकता था, कमाता तो कुछ नहीं कर पाता,आपके पास 5 साल हैं चरित्र और आचरण के प्रमाण के साथ आगे बढ़ें।आखिर में केजरीवाल ने कहा की ये बहुत मुश्किल चुनाव था.शाह और नड्डा ,7 मुख्यमंत्री समेत पूरी मशीनरी बीजेपी ने लगा दी.सयतेंद्र जैन को गिरफ्तार किया उसकी फेक वीडियो निकाली ,महाठग से लेटर लिखवाए ,CBI-ED की रेड करवाई लेकिन कुछ नहीं हुआ। ये हमें अपनी तरह चोर साबित करना चाहते थे। इनके दुष्प्रचार के बावजूद जनता ने हमें जिताया है।