बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेघालय में जनसभा को किया संबोधित,TMC और कांग्रेस पर कही बड़ी बात

मेघालय

मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी और 2 मार्च को नतीजे आएंगे,इससे पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा ने राजधानी शिलांग में जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा और TMC पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.


जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे पता चला है कि आजकल यहां कोई TMC आ गई है..T का मतलब टोलाबाजी, M का मतलब मनी लॉन्ड्रिंग तथा माफियाराज और C का मतलब करप्शन और कमीशन। ये समाज को बांटकर राजनीति करने वाले लोग हैं। ये यहां की संस्कृति को समाप्त करने वाले भी लोग हैं..ऐसे लोग को क्या रहने देने है?जहां तक कांग्रेस का सवाल है.. ये न इधर है न उधर..ये कहीं भी नहीं और किसी के भी नहीं हैं इनको सिर्फ सत्ता चाहिए.नॉर्थ ईस्ट के राज्य में जब से मोदी जी आए हैं तब से एक विकास की आपस में प्रतियोगिता शुरू हुई है और इसमें हमारी कोशिश रही है कि सभी प्रदेश आगे बढ़ें। लेकिन भ्रष्टाचार के कारण मेघालय उतनी तेजी से नहीं बढ़ा इसलिए BJP ने तय किया है कि हम इस राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे.आपका उत्साह इस बात को तय करता है कि आपने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को आर्शीवाद देने का मन बना लिया है.