अब कोरोना और ताड़ी को लेकर शुरू हुई बात

लखनउ। कोरोना काल में न जाने क्या क्या बातें निकल कर सामने आ रही रही हैं और आएगी। सच्चाई से वास्ता हो न हो, लेकिन चर्चाएं खूब हो रही है। कई बातों को बाद में विशेषज्ञ गलत साबित कर देते हैं, तो कुछ बातें बेसिर पैर की होती हैं। ऐसा ही नया मामला अब बलिया से आया है। बात हो रही है ताड़ी की। बहुजन समाज पार्टी के एक नेता ने दावा किया है कि जो लोग ताड़ी का सेवन करते हैं, उन्हें कोरोना हो नहीं सकता। और तो और, नेताजी यह भी बोल गए कि ताड़ी तो गंगा जल से भी शुद्ध है आपकी सेहत के लिए।

असल में, उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष हैं भीम राजभर। एक कार्यक्रम में अपनी बात करते हुए उन्होंने दावा कर दिया कि अगर लोग ज्यादा मात्रा में ताड़ी पिएंगे, तो वे कोरोना वायरस के शिकार नहीं होंगे। अपनी बातों के समर्थन में उन्होंने यह भी कहा कि ताड़ी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है और इसकी एक-एक बूंद गंगा नदी के पानी से भी शुद्ध है। उन्होंने यह भी कह दिया कि राजभर समुदाय में बच्चों की परवरिश ताड़ी बनाने से शुरू होती है।

वैसे, नेताजी के इस बात को लेकर कई लोगों ने इसकी प्रमाणिकता पर सवाल किया, लेकिन इसका उन्होंने कोई प्रमाण पेश नहीं किया। बसपा नेता के इस बात पर पूर्व मंत्री नेता ने पलटवार किया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ‘कुछ लोग बेफिजूल की बातें करके राजभर समुदाय को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन लोगों को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए। समुदाय के ऐसे लोगों को बसपा में सम्मान मिला है।’