अब हवाई टिकट के लिए देना होगा अधिक पैसा, बढ़ गए हैं इतने दाम

महंगाई की मार अब हवाई यात्रा करने वालों पर भी पड़ी है। केंद्र सरकार की ओर से घरेलु हवाई टिकट के दाम में वृद्धि कर दी गई है। यह तुरंत लागू कर दिया गया है।

नई दिल्ली। कोरोना के दौर में महंगाई की मार आम जनता पर पड़ रही है। हवाई यात्रा करने वाले लोगों पर अतिरिक्त मार पड़ेगी। उन्हें पहले से 12 5 प्रतिशत अधिम पैसा खर्च करना पड़ेगा। फिलहाल यह घरेलू किराया में वृद्धि की गई है। आज यानी 13 अगस्त से ही यह लागू कर कर दी गई है। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।

बता दें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू उड़ानों के किराए में 12.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। महामारी के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय लगातार हवाई किराये और हवाई श्रमता को रेग्युलेट करता आ रहा है। कोविड की दूसरी लहर के दौरान देश के भीतर उड़ानों को पूर्व-कोविड स्तर के 80 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी पर कर दिया गया था। अब ये 72.5 फीसदी हो गई है। बता दें कि जनवरी से लेकर अब तक एटीएफ की कीमतों में 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। जहां साल 2021 के शुरुआत में एटीएफ की कीमत 50979 रुपए प्रति लीटर था, वहीं अब ये बढ़कर 68262 रुपए पर पहुंच गई है।

उदाहरण के लिए दिल्ली से मुंबई जाने के लिए पहले मिनिमम 4,700 रुपए किराया था। इस बढ़ोतरी के बाद यात्री को मिनिमम 5,287 रुपए देने होंगे। अगर मैक्सिमम किराए की बात करें तो पहले दिल्ली से मुंबई के लिए 13,000 रुपए देने होते थे जो अब ये बढ़कर 14,625 रुपए हो गए हैं।