नई दिल्ली। टीम इंडिया को क्रिकेट के खेल में एक जीत 50 साल बाद मिली है। जाहिर है इसकी खुशी सभी देशवासी को हो रही है। केंद्रीय नेताओं सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री तक टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं। भारत ने केनिंग्टन ओवल (लंदन) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 157 रनों से हराया। भारत की तरफ़ से दूसरी पारी में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ओवल के मैदान पर खेला जहां पर भारतीय टीम ने एक बार फिर से वापसी करते हुए 200 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ओवल के मैदान पर भारतीय टीम को पहली बार साल 1971 में जीत मिली थी, जहां पर अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के दिन को ही ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने क्रिकेट की जीत और कोरोना वैक्सीनेशन में एक दिन और करोड़ का आंकड़ा पार करने पर देशवासियों को बधाई दी है।
Great day (again) on the vaccination front and on the cricket pitch. As always, #TeamIndia wins! #SabkoVaccineMuftVaccine
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2021
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अपनी खुशी सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं और टेस्ट मैच में मिली इस जीत पर शुभकामना दे रहे हैं।
Comeback karke consistently jeetne waale ko #TeamIndia kehte hain.
So proud of this Team #ENGvIND pic.twitter.com/cEJUvLvpeX
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 6, 2021
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इस जीत को ऐतिहासिक बताया है।
Great fight on the field and off the field against COVID19 !
India’s vaccination figures crosses 1 crore for the third time !
Congratulations! https://t.co/s1lhrxOz3G
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 6, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर टीम इंडिया को बधाई दी।
द ओवल- जय हिंद!
टीम इंडिया… जय हो…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 6, 2021
भारत के लिये पहली पारी में कप्तान विराट कोहली 50 रन के स्कोर पर आउट हुए थे तो वहीं पर इंग्लैंड के लिये क्रिस वोक्स 50 रन के स्कोर पर आउट हुए। दूसरी पारी में ऋषभ पंत 50 रन के स्कोर पर अपना विकेट खोकर आउट हुए तो वहीं पर इंग्लैंड के लिये रॉरी बर्न्स 50 रन के स्कोर पर आउट हुए।