ENGvIND Test Match : ओवल में 50 साल मिली टीम इंडिया को जीत, देश दे रहा है बधाई

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 50 साल बाद ओवल के मैदान में टीम इंडिया ने इंग्लैण्ड को हराया है। भारत द्वारा दिए गए 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम दूसरी इनिंग में 210 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

नई दिल्ली। टीम इंडिया को क्रिकेट के खेल में एक जीत 50 साल बाद मिली है। जाहिर है इसकी खुशी सभी देशवासी को हो रही है। केंद्रीय नेताओं सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री तक टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं। भारत ने केनिंग्टन ओवल (लंदन) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 157 रनों से हराया। भारत की तरफ़ से दूसरी पारी में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ओवल के मैदान पर खेला जहां पर भारतीय टीम ने एक बार फिर से वापसी करते हुए 200 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ओवल के मैदान पर भारतीय टीम को पहली बार साल 1971 में जीत मिली थी, जहां पर अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के दिन को ही ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने क्रिकेट की जीत और कोरोना वैक्सीनेशन में एक दिन और करोड़ का आंकड़ा पार करने पर देशवासियों को बधाई दी है।

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अपनी खुशी सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं और टेस्ट मैच में मिली इस जीत पर शुभकामना दे रहे हैं।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इस जीत को ऐतिहासिक बताया है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर टीम इंडिया को बधाई दी।

भारत के लिये पहली पारी में कप्तान विराट कोहली 50 रन के स्कोर पर आउट हुए थे तो वहीं पर इंग्लैंड के लिये क्रिस वोक्स 50 रन के स्कोर पर आउट हुए। दूसरी पारी में ऋषभ पंत 50 रन के स्कोर पर अपना विकेट खोकर आउट हुए तो वहीं पर इंग्लैंड के लिये रॉरी बर्न्स 50 रन के स्कोर पर आउट हुए।