एम्स के निदेशक डॉ गुलेरिया ने दोहराया, दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है अभी

कोविड की दूसरी लहर ने हमें बता दिया है कि भविष्य में आने वाली किसी भी लहर से बचने के लिए हमें चिकित्सा संसाधानों के नजरिए से अधिक तैयारी की जरूरत है।

नई दिल्ली। देश का हर व्यक्ति इस बात को लेकर परेशान है कि कोरोना की तीसरी लहर कब आ रही है ? मीडिया में इस बात को लेकर बहस भी चल रही है। वहीं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना की दूसरी वेव अभी खत्म नहीं हुई है, अभी भी 40,000 तक मामले रोज़ आ रहे हैं। कोविड उपयुक्त व्यवहार और वैक्सीन लगवाना बहुत ज़रूरी है, अगर हम ये सब करेंगे तो अगली वेव को रोक पाएंगे।

वहीं, हम शुक्रवार को कोरोना के नए दैनिक संक्रमण की बात करें, तो देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.46% और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.04% है।भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 40,120 नए मामले आए, 42,295 रिकवरी हुईं और 585 लोगों की कोरोना से मौत हुई। अभी तक भारत में कोरोना से 430254 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3,21,17,826 मामले सामने आ चुके हैं जिसमे से 3,13,02,345 लोग ठीक हो चुके हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 57,31,574 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 52,95,82,956 हुआ। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,70,495 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 48,94,70,779 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।