Bihar News : मंत्री ने कहा, कृषि विभाग में है हर कोई चोर

पटना। बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कैमूर में आयोजित एक सभा में सरेआम कह दिया कि सरकार वही है, सरकार के चलने का तरीका भी वही है। इस विभाग में ऐसा कोई नहीं है, जो चोर नहीं हो। कृषि मंत्री का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

असल में, बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह कैमूर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे (कृषि) विभाग में कोई ऐसा नहीं है जो चोरी नहीं करता हो और हम उन चोरों के सरदार हैं। मेरे ऊपर और भी कई लोग हैं.. सरकार नई तो बन गई है लेकिन ये सरकार है वही पुरानी और इसके चाल चलन भी पुराने हैं।

कृषि मंत्री ने कहा कि वह जनता से संबंधित मुद्दों को उठाते रहे हैं, और अधिकारियों की खराब प्रतिक्रिया के लिए नौकरशाही पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अधिकारी देखते हैं कि राजनीति किस तरफ मुड़ रही है और उसी के अनुसार अपनी निष्ठा तय करें। सुधाकर ने सुझाव दिया कि किसान अपने गुस्से में सरकार का पुतला जलाते रहें। मेरे ऊपर अन्य लोग हैं। जब मैं कैबिनेट की बैठकों में बोलता हूं, तो वे सोचते हैं कि यह मेरी समस्या है। आप अपनी आवाज कब उठाएंगे? यह सुना जाएगा।

जब इसको लेकर विवाद बढ़ा तो कृषि मंत्री ने कहा कि मैंने जो कहा है मैं उस पर कायम हूं..मैं अपने बयान में कोई संशोधन नहीं कर रहा हूं इसके आगे मुझे कुछ नहीं कहना है।