नई दिल्ली। यदि यह कहा जाए कि देश का हाल बुरा हाल। लोगों को जरूरी मेडिकल सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हैं, तो कोई गलत नहीं होगा। कई लोग केंद्र सरकार की नीतियों और राज्य सरकार की लापरवाही को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं। बीते साल भर से अधिक हो गया, लेकिन कोरोना (COVID19) से लडने के लिए सरकार के पास कोई मजबूत माॅडल तक नहीं बन पाया। जिसके कारण लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड रहा है।
सोमवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सीधे तौर पर केंद्र सरकार पर हमला किया है और कहा है कि देशवासियों को कोरोना वैक्सीन (Vaccine) फ्री में मिलनी चाहिए। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि चर्चा बहुत हो चुकी। देशवासियों को वैक्सीन मुफ्त मिलनी चाहिए- बात खत्म। मत बनाओ भारत को भाजपा (BJP) सिस्टम का विक्टिम।
चर्चा बहुत हो चुकी।
देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए- बात ख़त्म।
मत बनाओ भारत को भाजपा system का victim!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 26, 2021
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस टिवट (Tweet) के बाद कांग्रेसी (Congress)नेताओं द्वारा इसे रिटिवट किया गया। आम लोगों ने भी राहुल गांधी की बातों से इत्तेफाक रखा है। बता दें कि आज एक बार फिर से कोरोना के 3 लाख 52 हजार 991 नए मामले सामने आए हैं। देश में ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा हुआ है।
बता दें कि हाल के दिनों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी लगातार सरकार पर निशाना साधते आ रहे हैं। देश में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी से लेकर कोरोना पर सरकार की रणनीति ऐसा कोई भी मुद्दा नहीं है जिसपर राहुल गांधी ने सवाल न उठाएं हों। खास बात यह भी है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) खुद भी कोरोना से संक्रमित हैं और अपने घर पर क्वारंटीन हैं। वहीं, देश के पूर्व प्रधानमंत्री डाॅक्टर मनमोहन सिंह (Dr Manmohan Singh) भी कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स में भर्ती हैं।
देश का हाल यह है कि अस्पतालों में मरीजों का तांता लगा हुआ है। अस्पतालों में न बेड हैं और न ही ऑक्सीजन। ऑक्सीजन की कमी से न जाने कितने मरीजों की मौत हो गई है। कब्रिस्तान से लेकर श्मशान घाट तक में लगातार अंतिम संस्कार किया जा रहा है।