COVID19 Update : दिल्ली में उड़ रही है कोरोना नियमों की धज्जियां

राजधानी दिल्ली में आज से 100% की क्षमता के साथ डीटीसी बसें चल रही हैं। आज से 100% बैठने की क्षमता के साथ मेट्रो चलनी शुरू हो गई है। लोगों की लंबी लाइन दिखी।

नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली सरकार की ओर से कई पाबंदियों में छूट दी गई है। सड़कों पर दिल्ली परिवहन निगम की बसों में ठसाठस लोग ठूंसे हुए दिखे। न कोई निर्धारित दूरी का पालन और न ही मास्क पर ध्यान। हर किसी को कार्यस्थल पर जल्दी पहुंचने की मंशा। इसके बाद आम लोग चिंतित हैं कि यदि यही रवैया रहा, तो कोरोना संक्रमण फिर से तेज हो सकता है।

असल में, दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले बेहद कम हो रहे हैं। इसलिए जनहित को देखते हुए दिल्ली परिवहन निगम की बसें अपनी पूरी क्षमता के साथ यात्रियों को लेकर जाएंगी। उसके बाद सीट ही नहीं, खड़े होकर भी लोगों ने यात्रा करनी शुरू कर दी। एक यात्री का कहना है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना ही मेट्रो में, ना बस में और ना ही मार्केट में कर रहे हैं। इसके कारण फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना है।

राजधानी दिल्ली में आज से बसें 100 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू हो गई है। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो भी अपनी पूरी क्षमता के साथ यात्रियों को बिठा रही है। वहां भी बेतहाशा यात्रियों की भीड़ सुबह में देखी गई। राजधानी दिल्ली में आज से 100% बैठने की क्षमता के साथ मेट्रो चलनी शुरू हो गई है। इसके मद्देनज़र अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के बाहर लोगों की लंबी लाइन दिखी।


बता दें कि भारत में #COVID19 के 39,361 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,14,11,262 हुई। 416 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,20,967 हो गई है। 35,968 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,05,79,106 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,11,189 है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.31% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.41% है, रिकवरी रेट बढ़कर 97.35% हो गया है।