नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। दैनिक संक्रमण की पॉजिटिवटी रेट 4 प्रतिशत से अधिक हो गई है। दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से कहा गया है कि सरकार की पूरी नजर है। हम स्वास्थ्य विशेषज्ञों से बात करेंगे। बुधवार की दोपहर में डीडीएमए की अहम बैठक होगी, उसके बाद जरूरी कदम उठाएं जाएंगे।
बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 632 नए मामले सामने आए हैं। 414 लोग डिस्चार्ज हुए और इस दौरान किसी की मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई। कयास लगाए जा रहे हैं कि डीडीएमए की बैठक के बाद दिल्लीवासियों के लिए मास्क को एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया जाएगा। बीते दिनों संक्रमण में बेहद कमी आने के कारण मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी गई थी।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR इलाके में कोविड मामले बढ़े हैं। दिल्ली में भी पॉजिटिविटी दर 5% से भी ज़्यादा बढ़ गया है। हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम है। 1% से भी कम बेडों पर मरीज़ हैं, 99% बेड खाली हैं। हमारे पास अस्पताल में कोविड मरीज़ों के लिए 250 बेड हैं, जिसमें से सिर्फ़ 4 बेडों पर कोविड के मरीज़ हैं। सभी चार मरीज़ों की स्थिति ठीक है।