नई दिल्ली। हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में हुई हिंसा और पथराव के बाद पुलिसिया जांच जारी है। इसके बीच ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान का आदेश मेयर की ओर से दिया गया। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई और उसके बाद नगर निगम का बुलडोजर पहुंचा। इस खबर के बाद इलाके में तनाव देखा गया। कई नेता भी घटनास्थल पर पहुंचे। सवेरे ही मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा और कोर्ट ने फिलहाल इस कार्रवाई को रोकने के लिए कहा गया है।
विशेष पुलिस आयुक्त(कानून-व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान रोक दिया गया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने यथास्थिति के बावजूद जहांगीरपुरी में जारी तोड़फोड़ के खिलाफ एक बार फिर उल्लेख किया है। CJI ने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री से उत्तरी दिल्ली के मेयर, उत्तरी DMC आयुक्त और दिल्ली पुलिस आयुक्त को यथास्थिति के बारे में सूचित करने को कहा है।
HC agrees to hear petitions challenging use of bulldozers in Delhi's Jahangirpuri
Read @ANI Story | https://t.co/i33PDuDevE#Jahangirpuri #Bulldozers #NDMC #DemolitionDrive pic.twitter.com/zdiCbcIGNE
— ANI Digital (@ani_digital) April 20, 2022
इससे पहले जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान पर थास्थिति बनाए रखने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान कुछ पल के लिए जारी रखा हुआ था। जब तक सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं हुआ था, उस समय जब दीपेंद्र पाठक से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि पुलिस का फोकस यहां पर एजेंसी को प्रोटेक्ट करना रहेगा और यहां पर कानून व्यवस्था बनी रहे उसका पालन करवाना रहेगा। जहांगीरपुरी में जो हिंसा हुई है उसके मद्देनज़र आज यहां पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात है। सिविक एजेंसी को प्रोटेक्शन देना हमारा काम है वो हम कर रहे हैं। हम सभी काम कानूनी करते हैं और इस मामले में सिविक एजेंसी के प्रयास हैं तो सिविक एजेंसी जैसा कहेगी हम वैसा करेंगे। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है।
जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तरी दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को माना जाएगा, अगर बुलडोज़र हटाने का आदेश होगा तो उसे तुरंत हटाया जाएगा।
घटनास्थल पर पहुंची माकपा नेता वृंदा करात ने कहा कि जहांगीरपुरी के लोगों से मैं इतना ही कहूंगी कि सभी लोग सद्भाव और शांति बनाए रखें, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक यहां बुलडोजर रूक चुका है। सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश का इंतजार करें। सुप्रीम कोर्ट ने सुबह 10ः45 पर अतिक्रमण विरोधी अभियान पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। जो बुलडोजर यहां कानून की धज्जियां उड़ा रहा है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा है मैं उसे रोकने यहां आई हूं।
दिल्ली पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इनका(भाजपा) हिंदुत्तव सिर्फ चुनाव जीतना है। हमारा हिंदुत्तव धार्मिक भावना आधार पर है। अगर सब लोग अपने धर्म के अलावा दूसरे धर्म का भी सम्मान करेंगे तो देश में हिंसा होगा ही नहीं। देश सिर्फ विकास के लिए आगे बढ़ेगा। देश में जिस तरह से हिंसा हो रही है उससे देश किस दिशा में जाएगा, ये सबको पता चल गया है। देश में खतरनाक पॉलिसी चल रही है, देशवासियों को समझना पड़ेगा। हमेशा सत्ता पक्ष का काम हिंसा रोकना होता है, लेकिन यहां उल्टी गंगा बह रही है।