नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। डीडीएम के दिशा-निर्देश के बाद मास्क पहनना भले ही अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन बाजारों में लोग अभी सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं। नतीजा, दिल्ली सरकार की ओर से जो ताजा जानकारी साझा की गई है, उसके अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1204 नए कोरोना मामले सामने आए, 863 रिकवरी और 1 मौत भी दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 4508 हैं।
वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 153 नए #COVID19 मामले सामने आए, 135 रिकवरी और 4 मौतें दर्ज़ की गई। राज्य में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 943 है।तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 72 नए #COVID19 मामले सामने आए और 30 रिकवरी दर्ज़ की गई। इस दौरान संक्रमित लोगों में से किसी की मृत्यु नहीं हुई। सक्रिय मामले 404 हैं।
इधर पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए भी कोविड टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने इसको लेकर जनता को सूचना और बधाई दोनों दी है।
भारत की कोविड से लड़ाई अब और अधिक मज़बूत @CDSCO_INDIA_INF ने
>6 से <12 आयुवर्ग के लिए 'Covaxin'
>5 से <12 आयुवर्ग के लिए 'Corbevax'
12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए 'ZyCoV-D' की 2 डोज को
'Restricted Use in Emergency Situations' की मंज़ूरी दी है।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) April 26, 2022
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च,2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 2.70 करोड़ (2,70,96,975) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक 10 अप्रैल,2022 को प्रारंभ की गई। अब तक 4,68,211 प्रीकॉशन खुराक लगाई गई हैं।