COVID19 Update : कोरोना के दैनिक मामलों में जारी है उतार-चढ़ाव

कोरोना संक्रमण का उतार-चढ़ाव जारी है। त्योहारों का मौसम आने वाला है। सरकार की पूरी कोशिश है लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और अधिक से अधिक लोग टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनें।

नई दिल्ली। कोरोना का ग्राफ एक जगह स्थिर नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के लिए यही चिंता का कारण बना हुआ है। अब त्योहारों का मौसम आने वाला है। सरकार को चिंता है कि इसी प्रकार यदि उतार-चढ़ाव जारी रहा, तो आने वाले समय में अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

उत्तराखंड में 24 नए #COVID19 मामले और 37 रिकवरी दर्ज़ की गई। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि पिछले 24 घंटे मे कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए। 71 लोग डिस्चार्ज हुए। अब सक्रिय मामलों की संख्या 490 रह गई है। कल प्रदेश में कोविड से 4 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 24 घंटे में प्रदेश में 2,48,631 कोविड टेस्ट हुए। सीतापुर में 2 मृत लोगों के नाम वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जारी होने का मामला सामने आया है। सीएमओ डॉ मधु गौरेला ने बताया, “किसी ने मृत व्यक्ति का आधार कार्ड लाकर वैक्सीन लगवाई है, हमारे विभाग की कोई ग़लती नहीं है। दिए गए पते पर टीम भेज रहे हैं, FIR दर्ज़ कराई जाएगी।”

केरल में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 21,445 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 20,723 लोग डिस्चार्ज हुए और 160 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। मणिपुर में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 677 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 690 लोग डिस्चार्ज हुए और 9 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब में डेल्टा प्लस वेरिएंट के पहले हमारे पास 2 मामले आए थे उसके बाद हमारे पास कोई मामला नहीं आया। कोविड वैक्सीन की हमें जितनी ज़रूरत है उतनी मात्रा में हमें वैक्सीन नहीं मिल रही है। हमारे पास वैक्सीन का एक ही दिन का स्टॉक बचा है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 6388 नए #COVID19 मामले, 8390 रिकवरी और 208 मौतें दर्ज़ की गई।