COVIVD19 in UP : अब यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव हुए कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना चरम गति पर है। आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने जानकारी दी कि वे भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। डाॅक्टरों की सलाह पर उनका घर पर ही इलाज शुरू हो गया है।

लखनउ। कल खबर आई कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आइसोलेशन में चले गए हैं। आज खबर आई है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yaadav) कोराना (COVID19) संक्रमित हो गए हैं।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने अपने टिव्टर पर लिखा है कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।

इससे एक दिन पहले ही अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की कार्यशैली पर सवाल उठाया था। अखिलेश यादव ने कहा था कि उप्र में कोरोना से जो हाहाकार मचा है उसके लिए भाजपा सरकार को जवाब देना होगा कि उसने कोरोना पर नियंत्रण पाने का झूठा ढिंढोरा क्यों पीटा। टीका, टेस्ट, डॉक्टर, बेड, एंबुलेंस की कमी; टेस्ट रिपोर्ट में देरी व दवाई की कालाबाज़ारी पर भाजपा सरकार चुप क्यों है। स्टार प्रचारक कहाँ हैं?

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 1,84,372 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,38,73,825 हुई। 1,027 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,72,085 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,65,704 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,23,36,036 है।

मुरादाबाद में कोरोना के मामले बढ़ने के बावजूद सब्जी बाजार में लोगों ने खरीदारी के दौरान कोरोना नियमों का उल्लंघन किया। CMO ने बताया कि ज़िले में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन 180-200 पॉजिटिव मामले आ रहे हैं। शहर में 200 कंटेनमेंट जोन हैं।