नई दिल्ली। आयुर्वेद कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने अपने ओरल केयर ब्राण्ड डाबर रैड पेस्ट के लिए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता श्री अमिताभ बच्चन को अपना नया ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त किया है। इस अवसर पर ओ एण्ड एम द्वारा तैयार किया गया एक टीवी विज्ञापन भी रिलीज़ किया गया। इस विज्ञापन में अमिताभ बच्चन दर्शकों को बता रहे हैं कि डाबर रैड टूथपेस्ट आधुनिक विज्ञान और आयुर्वेद के गुणों से भरपूर है। विज्ञापन में श्री बच्चन डबल रोल में नज़र आते हैं, एक साइंस मैन और दूसरे आयुर्वेद एक्सपर्ट। अपने इस अनूठे अवतार में वे बड़े ही रोचक तरीके से दर्शकों को संदेश देते हैं कि डाबर रैड पेस्ट आधुनिक विज्ञान एवं आयुर्वेद का बेहतरीन संयोजन है। यह नया विज्ञापन जल्द ही टेलीविज़न स्क्रीन्स पर प्रसारित किया जाएगा और कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी लाईव होगा।
इस अवसर पर डाबर इंडिया लिमिटेड के सीईओ श्री मोहित मल्होत्रा ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता श्री अमिताभ बच्चन अब डाबर रैड पेस्ट का नया चेहरा बन गए हैं। डाबर रैड पेस्ट पारम्परिक आयुर्वेद एवं आधुनिक विज्ञान का बेहतरीन संयोजन है, जो हमारे उपभोक्ताओं को सम्पूर्ण ओरल हाइजीन देता है। अपने भरोसे, लोकप्रियता, विश्वसनीयता और युवाओं एवं बुजु़र्गों के साथ जुड़ने की अनूठी क्षमता के साथ श्री बच्चन ब्राण्ड डाबर रैड पेस्ट के मूल्यों की अभिव्यक्ति करते हैं। हम डाबर परिवार में उनका स्वागत करते हैं। हमें विश्वास है कि उनके साथ यह साझेदारी ब्राण्ड की स्थिति एवं उपभोक्ताओं के साथ हमारे रिश्तों को और भी मजबूत बनाएगी।’
इस मौके पर श्री अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘‘डाबर रैड पेस्ट को एंडोर्स करते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह डाबर की ओर से भरोसेमंद ब्राण्ड है। हम सभी जानते हैं कि हमारी सेहत को बनाए रखने के लिए ओरल हाइजीन को सुनिश्चित करना बहुत ज़रूरी है। आयुर्वेदिक टूथपेस्ट होने की वजह से डाबर रैड पेस्ट इस आवश्यकता का उत्तर हैं।’
ओगिल्वी इंडिया के चेयरमैन ग्लोबल क्रिएटिव एण्ड एक्ज़क्टिव चेयरमैन श्री पीयूष पाण्डेय ने कहा, ‘‘श्री बच्चन के साथ काम करना हमेशा से बेहद खास रहा है। मुझे खुशी है कि हमें उनके साथ जुड़ने का अवसर मिला है। डाबर रैड पेस्ट भारत का पसंदीदा ब्राण्ड है और हमेशा से अपने आप को मजबूती से स्थापित किए हुए है। हमें विश्वास है कि श्री बच्चन के साथ साझेदारी इसे सफलता की नई ऊँचाईयों तक पहुंचाएगी।’