Delhi News : दिल्लीवासियों को मिली अब मास्क से छुट्टी

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की गुरुवार को हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि अब दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना नहीं लिया जाएगा. फिलहाल, सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा था.


नई दिल्ली।
दिल्ली में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर नहीं के बराबर है। ऐसे में सरकार की ओर से आम लोगों को यह छूट दी गई है कि वो सार्वजनिक जगहों पर भी बिना मास्क के अब जा सकते हैं। ऐसा करने पर उन्हें कोई जुर्माना नहीं लगेगा। दिल्‍ली में डीडीएमए की मीटिंग में मास्‍क नहीं पहनने पर लिए जाने वाले जुर्माने को खत्‍म करने पर सहमति बनी है। अभी तक मास्‍क ना पहनने पर जो जुर्माना वसूला जाता था उसे समाप्‍त कर दिया गया है।

अभी तक राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर ₹500 का जुर्माना लगाया जाता था। पिछले साल नवंबर में जब राजधानी में कोविड पॉजिटिव मामलों में वृद्धि देखी गई तो इसे बढ़ाकर 2,000 कर दिया गया था। हालांकि लोगों को अभी भी कोरोना से बचाव के लिए मुंह पर मास्क पहनने की सलाह दी जाती है।