नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं में RT-PCR COVID19 टेस्ट के लिए अधिकतम मूल्य 300 रुपये और घर से एकत्र किए गए RT-PCR सैंपल्स के लिए 500 रुपये निर्धारित किया है। रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) 100 रुपये में होगा। बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण आज भी जारी है। लोग बीमार होने पर जांच करवा रहे हैं। इसके साथ ही कई अन्य नियमों के कारण भी लोगों को कोरोना टेस्ट करवाना पड़ रहा है।
Delhi Govt has fixed the maximum price for the RT-PCR COVID19 test at Private laboratories at Rs 300 and Rs 500 for RT-PCR samples collected from home. Rapid antigen test (RAT) to be done at Rs 100 pic.twitter.com/SjhwIlvrmU
— ANI (@ANI) January 20, 2022
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा है कि एशिया में बीते एक महीने में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। एक महीने पहले तक एशिया में दुनिया के कुल केस के सिर्फ 7.9 फीसदी केस थे, जो अब 18 फीसदी हो गए हैं। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषणव ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर अपनी प्रेस वार्ता में ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि कोविड की दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर में सक्रिय मामलों की तुलना में होने वाली मौतें काफी घट गई हैं। दूसरी लहर के दौरान वैक्सीनेटिड आबादी दो फीसीदी थी, वहीं अब 72 फीसदी को टीका लग चुका है।