मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भले ही कोरोना संक्रमण हो, लेकिन अब राज्य सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है कि सोमवार को सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे। मुंबई के सभी स्कूलों में 24 जनवरी से पहली से 12वीं कक्षा तक ऑफलाइन पढ़ाई फिर से शुरू हो जाएगी। नगर निगम आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बृहस्पतिवार को को यह जानकारी दी।
यह फैसला ऐसे समय किया गया है जब ओमीक्रोन के साथ ही कोरोना वायरस के दैनिक नए मामलों में कमी शुरू हो गई है। चहल ने कहा कि प्री-प्राइमरी स्कूलों में भी ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। उन्होंने कहा, “मुंबई के सभी स्कूल सोमवार से खुल जाएंगे।
इससे पहले दिन में, महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने घोषणा की कि राज्य सरकार ने 24 जनवरी से ऑफलाइन पढ़ाई के लिए पहली से नौंवी कक्षा तक के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ओमीक्रोन और कुल मामलों के बढ़ने पर बृहन्मुंबई नगर निगम ने तीन जनवरी से स्कूलों को बंद कर दिया था।
बता दें कि अभिभावक स्कूलों को खोलने की मांग कर रहे हैं। उनका मानना है कि ऑनलाइन पढ़ाई छात्रों के भविष्य के लिए ठीक नहीं है। अभिभावकों की इन्हीं मांगों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने एक्सपर्ट्स और अध्यापकों से विचार-विमर्श करने के बाद प्रस्ताव भेजा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री की तरफ से स्कूलों को खोलने पर जल्द फैसला लिया जाएगा।