Delhi News : डेंगू से मौत का पहला मामला सामने आया, कुल मामले 723

कोरोना से जूझ रही दिल्ली में डेंगू ने भी घातक दस्तक दी है। सोमवार को नगर निगम की ओर से बताया गया कि पहला मौत हो चुका है। स्वास्थ्य महकमा को अलर्ट कर दिया गया है। नगर निगम ने अपने शासकीय क्षेत्र में छिड़काव करने का आदेश दिया है।

नई दिल्ली। एक ओर कोरोना से जंग पूरा देश लड़ रहा है, तो दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में डेंगू से मौत का मामला सामने आया है। इसके बाद स्वास्थ्य महकमों में खलबली मच गई है। कोरोना में कमी के कारण बाजारों में रौनक देखी जा रही थी, लेकिन डेंगू ने लोगों के चेहरे पर सिकन ला दिया है।

राजधानी में इस साल डेंगू से मौत का पहला मामला सामने आया। अब तक यहां डेंगू के कुल 723 मामले सामने आ चुके हैं। नगर निकाय की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि इस साल, दिल्ली में सामने आए डेंगू के कुल मामलों में से इस महीने16 अक्टूबर तक 382 मामले सामने आए। दिल्ली में इस साल नौ अक्टूबर तक डेंगू के कुल 480 मामले ही सामने आए थे।

नगर निकाय की ओर से मच्छर जनित बीमारियों के संबंध में सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मौसम में 16 अक्टूबर तक डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हुई और कुल 723 मामले सामने आए। इस अवधि में 2018 के बाद से ये सर्वाधिक मामले हैं। इस साल सितंबर में 217 मामले सामने आए थे, जो कि पिछले तीन वर्षों में इस अवधि में सामने आए सर्वाधिक मामले थे।

लोगों का कहना है कि दिल्ली नगर निगम की ओर से नालियों की सफाई न के बराबर होती है। इसलिए जब मौसम बदलता है तो मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। इसी मौसम में हर साल डेंगू और चिकनगुनिया के मामले सामने आते हैं। यह कोई नई बात नहीं है। हर साल की यही कहानी है दिल्ली की।