Delhi News : दिन भर के लिए विधानसभा से तीन भाजपा विधायक सस्पेंड

नई दिल्ली। दिल्ली का बजट सत्र चल रहा है। दिल्ली विधानसभा में कई मुद्दों को लेकर गहमागहमी हो रही है। सोमवार को सत्तारूढ आम आदमी पार्टी और विपक्ष भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के बीच कई बार कहा-सुनी हुई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में सदन में जमकर हंगामा हुआ। उसके बाद भाजपा के तीन विधायकों को सोमवार को दिनभर के लिए सस्पेंड कर दिया गया।

विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भाजपा विधायक अनिल बाजपेयी, जितेंद्र महाजन और अजय महावर को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया। तीनों विधायक अपने स्थानों पर खड़े हो गए थे, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उनसे बैठने का आग्रह किया। लेकिन विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष का आग्रह नहीं माना जिसके बाद उन्हें सदन से बाहर जाने के लिए कहा गया। बता दें कि दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल के विधानसभा तक में सोमवार की कार्यवाही हंगामेदार रही। जहां एक तरफ दिल्ली विधानसभा में कथित टिप्पणी को लेकर हंगामा हुआ तो वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीरभूम हिंसा मामले को लेकर हाथापाई तक हो गई। जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी समेत भाजपा के 5 विधायकों को अगले आदेश तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया।

आम आदमी पार्टी विधायकों ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता की टिप्पणी पर नारेबाजी की और टिप्पणी को लेकर माफी मागने की मांग भी की। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी विधायकों ने आदेश गुप्ता के खिलाफ निंदा प्रस्ताव की भी मांग की। अब कहा जा रहा है कि सदन में हुई इस कार्रवाई को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरेंगे।