गुरुग्राम। ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्राण्ड वनप्लस गुरुग्राम में अपना पहला वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर लॉन्च किया है। यह 2024 में लॉन्च होने वाले वनप्लस एक्सपीरियेंस स्टोर्स के पहले सेट में से एक है। कंपनी भारत में अपनी ऑफलाइन मौजूदगी को मजबूती देने और ग्राहकों के लिये रिटेल टचपॉइंट्स बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध है।
यह अत्याधुनिक वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर 303, ग्राउंड फ्लोर, काफ़ कोन्सेप्ट्स, सेक्टर- 29, मेन मार्केट, गुरुग्राम में स्थित है। यहाँ एक वनप्लस एक्सपीरियंस ज़ोन है, जिसमें ग्राहक विभिन्न कैटेगरीज के वनप्लस उत्पादों का निजी तौर पर अनुभव लेने का अनमोल मौका पाएंगे। यहाँ एक प्रीमियम कॉफी बार और पूर्ण रूप से विकसित सर्विस सेंटर भी है।
यह पहल मुख्य रूप से भारत के टीयर 2 और टीयर 3 बाजारों में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के लिये वनप्लस की रणनीतिक कोशिशों पर जोर देती है। वनप्लस रिटेल स्टोर्स के जरिये अपनी बड़ी कम्युनिटी के लिये सुलभता और सुविधा बढ़ाने पर केन्द्रित है। कंपनी को अपने ब्राण्ड के साथ उनका गहरा जुड़ाव भी चाहिये।
गुरुग्राम में नये स्टोर लॉन्च पर अपनी बात रखते हुए, वनप्लस इंडिया में बिक्री के निदेशक रणजीत सिंह ने कहा, ‘’हम गुरुग्राम में अपने पहले वनप्लस एक्सपीरियेंस स्टोर का शुभारंभ करते हुए रोमांचित हैं। गुरुग्राम में एक बड़ी वनप्लस कम्युनिटी है। और हम उस कम्युनिटी के सदस्यों को इस नये एक्सपीरियंस स्टोर के माध्यम से वनप्लस का मशहूर प्रीमियम अनुभव देना चाहते हैं। गुरुग्राम में हमारे नये वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर से यूजर्स को वनप्लस के प्रीमियम प्रोडक्ट इकोसिस्टम का सीधा अनुभव मिलेगा।‘’
नये वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर में ग्राहक वनप्लस के नये डिवाइसेस भी खरीद सकते हैं। इनमें नई लॉन्च हुई फ्लैगशिप वनप्लस 12 सीरीज और नई वनप्लस वॉच 2 शामिल है।