नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक मंच पर भारतीय विश्वविद्यालयों की बढ़ती पहचान की सराहना की है। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विकास तथा नवोन्मेषण के अवसर प्रदान करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता भी रेखांकित की। टाइम्स हायर एजुकेशन में चीफ ग्लोबल अफेयर्स ऑफिसर श्री फिल बैटी द्वारा एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए, प्रधानमंत्री ने लिखाः- “भारत के विश्वविद्यालयों को वैश्विक मंच पर प्रगति करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा! गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के उत्साहजनक परिणाम सामने आ रहे हैं। हम अपने शैक्षणिक संस्थानों की सहायता करना और विकास तथा नवान्मेषण के अवसर प्रदान करना जारी रखेंगे। इससे हमारे युवाओं को अत्यधिक सहायता मिलेगी।
भारतीय विश्वविद्यालयों की ग्लोबल पहचान
प्रधानमंत्री ने वैश्विक मंच पर भारतीय विश्वविद्यालयों की बढ़ती पहचान की सराहना की