नई दिल्ली। मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने तेल एवं गैस सेक्टर की महारत्न कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के साथ साझेदारी की है। यह गठबंधन देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिये चार्जिंग का बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिये किया गया है। इस पहल के तहत, दोनों कंपनियाँ देशभर में टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिये चार्जिंग का बुनियादी ढांचा स्थापित करेंगी। इस प्रकार जन-साधारण के यातायात को इलेक्ट्रिफाइड भविष्य की ओर बढ़ने के लिये प्रोत्साहन मिलेगा।
दो बड़ी कंपनियों- हीरो मोटोकॉर्प और एचपीसीएल, के बीच यह गठजोड़ लंबी अवधि के समाधानों के आश्वासन के साथ मास मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ सफलतापूर्वक रुख करने की दिशा में उनके प्रयासों पर जोर देता है। दोनों कंपनियाँ पहले तो देशभर में मौजूद एनर्जी स्टेशंस के एचपीसीएल के मौजूदा नेटवर्क में चार्जिंग का बुनियादी ढांचा स्थापित करेंगी। इसके बाद व्यवसाय के पूरक अवसरों के लिये गठजोड़ के विस्तार की संभावना है।
पहले चरण में, चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना चुनिंदा शहरों में होगी और फिर दूसरे महत्वपूर्ण बाजारों में विस्तार किया जाएगा। इसका लक्ष्य देशभर में ईवी चार्जिंग स्टेशनों के नेटवर्क की सघनता को बढ़ाना है। चार्जिंग नेटवर्क के लिये बुनियादी ढांचे के विकास का नेतृत्व हीरो मोटोकॉर्प करेगी। हर चार्जिंग स्टेशन में डीसी और एसी चार्जर्स समेत कई स्मार्ट और तेज चार्जर्स टू व्हीलर ईवी के लिये उपलब्ध होंगे। चार्जिंग के लिये यूजर के पूरे अनुभव को हीरो मोटोकॉर्प मोबाइल-ऐप से नियंत्रित किया जाएगा और यह नगद-रहित लेन-देन पर आधारित होगा।
एचपीसीएल के एनर्जी स्टेशंस का मजबूत और प्रभावशाली नेटवर्क भी परिचालन और सेवाओं का दायरा बढ़ाने के तेज मौके देगा। “हमारा विजन – “मोबिलिटी का भविष्य बनने’’ हमें अपने व्यावसायिक उद्देश्यों और स्थायित्व से जुड़े हमारे लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में बढ़ने के लिये लगातार प्रेरित करता है। इस विजन के अनुरूप, हम देश में ईवी का एक मजबूत परितंत्र निर्मित करने के लिये प्रतिबद्ध रहे हैं। हमारा मानना है कि ईवी को आसानी और तेजी से अपनाया जाना तभी संभव होगा, जब ग्राहकों की सहयोगी बुनियादी ढांचे तक आसान और सुविधाजनक पहुँच होगी, खासकर जैसे पब्लिक चार्जिंग और एचपीसीएल के साथ हमारा सहयोग इस जरूरत को लंबे समय तक पूरा करेगा। देश में ईवी-चार्जिंग उपस्थिति का तेजी से विस्तार करने में अग्रणी भूमिका निभाते हुए, हीरो मोटोकॉर्प उद्योग को भविष्य की ओर लेकर बढ़ रही है।”
डॉ. पवन मुंजाल चेयरमैन एवं सीईओ, हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि “एनर्जी सेक्टर का एक प्रमुख खिलाड़ी होने के नाते एचपीसीएल अपने महत्वपूर्ण ग्राहकों को ऊर्जा के संवहनीय समाधान प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है। 20,000 से ज्यादा रिटेल आउटलेट्स के हमारे व्यापक नेटवर्क और टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की मजबूत मौजूदगी के साथ यह एक अनूठी भागीदारी है, जो पूरे भारत में इलेक्ट्रिक चार्जिंग का बुनियादी ढांचा निर्मित करेगी और शुरू से लेकर अंत तक ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस देगी। यह काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत में बिकने वाले 60% से ज्यादा ईवी 2-व्हीलर्स हैं और इसलिये उनके लिये चार्जिंग का एक मजबूत परितंत्र इस समय की जरूरत है, ताकि ई2व्हीलर्स के मालिकों को रेंज की चिंता न रहे।”