नई दिल्ली। नएपन से आप अंदर से खुश हो सकते हैं। पर इस हैप्पीनेस के लिए आपको कॉफी सारे पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसका मतलब यह है सेविंग्स का बड़ा हिस्सा डेकोर में गया। यदि यही आपकी आदत में शामिल रहा, तो पैसे खत्म भी हो सकते हैं। घर के इंटीरियर में नयापन बिना जेब ढीली किए भी संभव है। जानें कैसे।
रग्स का जादू
हर बार नया फर्श बनवाना संभव नहीं होता। इसका सस्ता व सुलभ उपाय है रग्स। कालीन नहीं। अगली बार आप फर्श का लुक बदलना चाहते हैं, तो रग्स अपनाएं।
जगमग शीशा
खुले व बडे घर की चाहत आप घर में शीशे के प्रयोग से कर सकते हैं। इसके लिए घर के मेन एंट्रेंस और लॉबी में शीशे का प्रयोग (चाहे दीवार की लंबाई या विभिन्न आकार के शीशे के वॉल हैंगिग्स या फोटो प्रेहृम जितना) करें।
फिक्सचर्स से नयापन
लिविंग रूम, बेडरूम, किचन, पूजा रूम आदि के स्विच बोर्ड व स्विच, पर्दों की रॉड़ अलमारियों व शेल्फ के हैंडल में बदलाव करके आप कमरे में नयेपन का स्वागत कर सकती हैं।
मोल्डिंग मैजिक
घर के दरवाजे, इनबिल्ड अलमारियों आदि को रोज-रोज बदलना संभव नहीं हैं। ऐसे में आप वार्निशिंग व मोल्डिंग में फेरबदल करके पुराने दरवाजों व इनबिल्ड अलमारियों की लुक बदल सकते हैं।
सजाएं खिड़कियां
खिड़कियों की सजावट करें। इसके लिए आप चिक ब्लाइंड्स, पर्दों के फैब्रिक (कॉटन फैब्रिक में फ्लोरल प्रिंट, ज्योमैट्रिक प्रिंट, सी थ्रू आदि), रंग ( कूल शेड्स, जैर्से लाइम ग्रीन, येलो, ऑरेंज सी ब्लू आदि) का प्रयोग करें।
आगे-पीछे फर्नीचर
नया फर्नीचर खरीदने के बजाए उसे रीअरेंज करें। इसके अलावा इसकी प्लेसमेंट भी बदलें। मसलन आपने सोफा सेट या दीवान दीवार से सटाकर रखे हैं, तो इनमें और दीवार में कम से कम 30 इंच का फासला रखें आदि।