भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हुई अफगानिस्तान में हत्या, सरकार ले रही है रिपोर्ट

पत्रकारिता में खूब नाम कमाया। रिपोर्टिंग के लिए अफगानिस्तान गए थे दानिश सिद्दकी। रॉयटर्स से जुड़े फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी पुलित्जर पुरस्कार विजेता थे। तीन दिन पहले भी हमला हुआ। बच नहीं पाए और मौत हो गई।

नई दिल्ली। भारत के पत्रकार दानिश सिद्दीकी की अफगानिस्तान में हत्या हुई है। वे कंधार क्षेत्र में रिपोर्टिंग कर रहे थे। सूचना आ रही है कि करीब 3 दिन पहले उन पर हमला किया गया था। बता दें कि समाचार एजेंसी रॉयटर्स से जुड़े फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी पुलित्जर पुरस्कार विजेता थे।

शुक्रवार को फगानिस्तान के राजदूत फरीद ममुंडजे ने सूचना दी कि कंधार में गुरुवार को भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की कवरेज के दौरान हत्या कर दी गई। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सिद्दीकी की हत्या कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में की गई थी।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पत्रका दानिश सिद्दकी की मौत पर संवेदना प्रकट किया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनके शव को जल्दी घर लाया जाए।

राजधानी दिल्ली के कई पत्रकार संगठन इस मामले में सरकार से पूरी जानकारी हासिल करने की मांग कर रहे हैं। प्रेस पत्र सूचना कार्यालय के अधिकारी पत्रकारों को इस संदर्भ में कुछ देर बाद विस्तृत सूचना देने की बात कर रहे हैं।