बर्दाश्त से बाहर हो गई महंगाई, जगह-जगह पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन

महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी हुई है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल में 27 पैसे और डीजल में 28 पैसे की वृद्धि की है। देश के कई हिस्सों में कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

नई दिल्ली। बीते महीने भर से जिस प्रकार से पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि जारी है, उससे महंगाई चरम पर है। लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार तेल कंपनियों को मनमानी करने की मानो छूट दे रखी हो। पेट्रोल-डीजल के दाम बढने से ही दैनिक जरूरतों के सामान में भी वृद्धि होती है। शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में इस महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

मुख्य रूप से कांग्रेस कार्यकर्ता यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते महीने भर से कांग्रेस नेताओं ने महंगाई को लेकर लोगों को एकत्र होने और केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए तैयार किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई सांसदों के आवास के बाहर प्रदर्शन किया।

दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ता एकत्र हुए और तेल कंपनियों सहित केंद्र सरकार की ओलचना की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने भी इसको लेकर ट्विटर पर तल्ख टिप्पणी की है। ये कोई पहला मौका नहीं है, जब महंगाई को लेकर राहुल ने मोदी सरकार पर हमला बोला। वो पिछले कई महीनों से ईंधन की कीमतों और महंगाई का मुद्दा उठा रहे।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

बता दें कि दिल्ली में आज पेट्रोल 96.93 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 87.69 रुपये प्रति लीटर है। भोपाल में पेट्रोल 104.53 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 95.75 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 102.82 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 94.84 रुपये प्रति लीटर है।