Rakshabandhan 2021 : पूरे देश में खुशी से मनाया जा रहा है, कई स्थानों पर वृक्षों को भी बांधी गई राखी

भाई बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन पूरे देश में मनाया जा रहा है। कहीं पर्यावरण का संदेश दिया जा रहा है, तो कई बहनों की सुरक्षा और बेहतरी के लिए काम किया जा रहा है। पूरा समाज आज बहनों की सुख की कामना कर रहा है।

नई दिल्ली। उत्सव प्रधान हमारे देश में आज रक्षाबंधन का त्योहारा पूरे हर्षोल्लास के साथ मानाया जा रहा है। महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री सहित तमाम गणमान्य लोगों ने देशवासियों को बधाई दी। वहीं, कई स्थानों पर लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षों को भी राखी बांधी और वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया है।

उपराष्ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडू ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “मैं रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अपने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। रक्षाबंधन हमारे समाज में भाइयों और बहनों के बीच प्रेम एवं स्नेह के बंधन को अभिव्यक्त करता है। भाई-बहन का रिश्ता बेहद खास होता है और रक्षाबंधन एक-दूसरे के प्रति सम्मान, स्नेह और आत्मीयता से भरे इस विशेष रिश्ते का उत्सव मनाता है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा बंधन के पावन पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। एक टवीट में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा- “सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ढेरों शुभकामनाएं।”

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के मौके पर पेड़ को राखी बांधी। उन्होंने कहा, “बहन और भाई जिस तरह से एक दूसरे की रक्षा करते हैं, उसी तरह हमें भी पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए। 2012 से हमने इसकी शुरूआत की है कि रक्षाबंधन के दिन वृक्ष रक्षा दिवस भी मनाना चाहिए।”

मुरादाबाद में छात्रों ने रक्षाबंधन मनाते हुए पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। एक छात्र ने कहा, “हमने पेड़ों को राखी बांधकर संकल्प लिया कि पेड़ों को कटने से रोकें, जिससे ऑक्सीजन की कमी हो रही। कोरोना में देखा कि कैसे लोग ऑक्सीजन की कमी से मरे थे।”

रक्षाबंधन के मौके पर कालाहांडी ज़िले के भवानीपटना में महिला सुरक्षाकर्मी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को राखी बांधी।