केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस वक़्त दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं और आज उन्होंने जद(एस) के गढ़ मांड्या में एक जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जेडीएस दोनों पर जम कर निशाना साधा और इन ही पार्टियों को परिवारवादी और भ्रष्टाचारी करार दिया.गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत पीएम मोदी की माँ हीराबा को श्रद्धांजलि देते हुए की और कहा मैं हमारे प्रधानमंत्री जी की मां हीरा बा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो आज स्वर्ग में चली गई।हम सभी मोदी जी के इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।
We will ensure in the next 5 years that Karnataka makes leaps of development under the leadership of Modi Ji, once BJP returns to power here.
JDS and Congress, both are corrupt, criminal and communal.
– Shri @AmitShah pic.twitter.com/KD6mAFQlas
— BJP (@BJP4India) December 30, 2022
अमित शाह ने आगे कहा कि मित्रो, आचार्य रामानुज, माधवाचार्य और जगत ज्योति बसवन्ना द्वारा आशीर्वादित इस भूमि को मैं अपना सम्मान देता हूं।मैं बोलने से पहले कृष्णा राज वाडियार और भारत रत्न विश्वेश्वरैया को भी सम्मान देता हूं।हमने जेडीएस और कांग्रेस का शासन देखा है।कांग्रेस के शासन में कर्नाटक दिल्ली के लिए एटीएम बन जाता है और जेडीएस शासन के तहत कर्नाटक एक परिवार के लिए एटीएम बन जाता है।दोनों ने हमेशा भ्रष्टाचार के माध्यम से इस भूमि के विकास को अवरुद्ध किया है।उन्होंने आगे कहा कि मैंने 2018 के चुनाव की शुरूआत मांड्या जिले से की थी। यहां से एक मुट्ठी अनाज मांगकर कांग्रेस शासन के दौरान जिन किसानों के साथ अन्याय हुआ था,भाजपा ने उन्हें न्याय दिलाने की शपथ ली थी। कर्नाटक की जनता ने हमें सबसे बड़ी पार्टी बनाकर यहां सरकार बनाने का मौका दिया।हम अगले 5 वर्षों में यह सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद कर्नाटक मोदी जी के नेतृत्व में विकास की छलांग लगाएगा।जेडीएस और कांग्रेस, दोनों भ्रष्ट, अपराधी और सांप्रदायिक हैं।2019 में मोदी जी के नेतृत्व में 52% वोट शेयर के साथ भाजपा ने कर्नाटक में 28 में से 26 सीटें जीतीं।अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस के इतने वर्षों के शासन के दौरान दलितों और जनजातीय समुदाय के साथ हमेशा अन्याय हुआ। हमें दो राष्ट्रपति बनाने का मौका मिला, एक बार दलित के बेटे और दूसरी बार जनजातीय महिला को भारत का राष्ट्रपति बनाने का काम किया।कांग्रेस, अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने देना चाहती थी, उसने हमेशा कोर्ट में मामले को अटकाया। मोदी जी ने 2019 में राम जन्मभूमि का शिलान्यास किया, जनवरी 2024 तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।आखिर में उन्होंने कहा कि मोदी जी किसानों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रति किसान 6,000 रुपये प्रदान कर रहे हैं।येदियुरप्पा जी ने उस योजना में 4,000 रुपये और जोड़े और प्रत्येक किसान को उनके बैंक खातों में कुल 10,000 रुपये प्रदान किए।
Modi Ji has been working for the welfare of farmers and provided Rs 6,000 per farmer under the PM Kisan Samman Nidhi Yojana.
Yediyurappa Ji further added Rs 4,000 in that scheme and provided a total of Rs 10,000 to each farmer in their bank accounts.
– Shri @AmitShah pic.twitter.com/AjxnWHXVyt
— BJP (@BJP4India) December 30, 2022