लारा दत्ता हुई कोरोना पॉजिटिव, देश में अभी भी है संक्रमण

नई दिल्ली। कोरोना को अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं माना जाना चाहिए। देश में अभी भी दैनिक संक्रमण के मामले हजारों में हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली है। उनके घर को बीएमसी ने सील कर दिया है।टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीएमसी ने एक्ट्रेस लारा दत्ता के घर के बाहर एक पोस्टर भी लगा दिया है जिसमें उसे ‘micro containment zone’ बताया गया है।

वहीं, शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में 1660 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 2349 है। अब देश में कुल मामले 4,30,18,032 हैं। जिनमें से सक्रिय मामले 16,741 है। वहीं कुल रिकवरी 4,24,80,436 और मौत के आंकडे़ 5,20,855 पहुंच गए हैं। देश में वैक्सीनेशन प्रकिया भी काफी तेजी से चलाई जा रही है।

अब तक देश में कुल 1,82,87,68,476 वैक्सीनेशन हो चुकी है।भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 6,58,489 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 78,63,02,714 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।