Tokyo Olympic 2020 : भारत के लिए पदक की उम्मीद बढ़ी, कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो के फाइनल में

एथलेटिक्स में कमलप्रीत कौर ने डिस्क्स थ्रो के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। कमलप्रीत कौर ने 64.00 मीटर के थ्रो के साथ महिला डिस्कस थ्रो फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल के शनिवार की सुबह उस समय खुशखबरी आई, जब कमलप्रीत कौर ने 64.00 मीटर के थ्रो के साथ महिला डिस्कस थ्रो फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। देशवासी दुआ कर रहे हैं कि अब कमलप्रीत भी देश के नाम एक और पदक लेकर आए। भारत की बेटी का जलवा पूरी दुनिया देख रहा है।

वहीं,भारत की अंजुम मौदगिल 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन क्वालिफिकेशन राउंड में दो सीरीज में अबतक 147 स्कोर कर चुकी हैं और वह अभी 8वीं पोजिशन पर मौजूद हैं। वहीं, तेजस्वनी सांवत 115 के स्कोर के साथ इस समय 26वें नंबर पर काबिज हैं। तीरंदाजी में भारत की आखिरी उम्मीद माने जा रहे अतनु दास प्री क्वार्टर फाइनल मैच में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।