अब गुजरात में बाढ़ का कहर, 61 लोगों की मौत

दक्षिण और मध्य गुजरात में मूसलाधार बारिश की वजह से 388 रास्ते बंद हैं। गुजरात के अहमदाबाद, वलसाड, नवसारी और डांग समेत छह जिलों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है।

गांधीनगर। गुजरात में बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ है। पिछले 48 घंटों से बारिश बंद होने का नाम नही ले रही है जिससे नदियां उफान पर हैं। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से 1500 से भी ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। इस त्रासदी में 61 लोग अब तक जान गवां चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र से सहायता के लिए टीमें भेजी हैं और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

अचानक आई बाढ़ और लगातार हो रही भारी बारिश के कारण तापी ज़िले के पंचोल और कुम्भिया गांवों को जोड़ने वाला पुल बह गया।

कुछ नदियों का जलस्तर बढ़ गया, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया। नवसारी, वलसाड, दांग और छोटा उदयपुर समेत कई जिलों में दो हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वलसाड का सबसे बुरा हाल है। वलसाड में भारी बारिश के बाद औरंगा नदी का जलस्तर बढ़ा जिससे निचले इलाकों में जलभराव होने के बाद लोग अपने घरों में फंस गए। NDRF की टीमों ने फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया।

अहमदाबाद में लगातार बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया है। निचले इलाकों में जलभराव से सामान्य जीवन प्रभावित है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री से बात की है। केंद्र सरकार द्वारा हर प्रकार के मदद का आश्वासन दिया है।