Politics : पार्टी बदलते ही जितिन प्रसाद ने बताई कांग्रेस की कमियां

देशहित में यदि कोई नेता काम कर रहा है तो वह पीएम नरेंद्र मोदी हैं। वह नए भारत का जो निर्माण कर रहे हैं, उसमें मुझे भी शामिल होने का मौका मिल रहा है, वह मेरे लिए सौभाग्य की बात है : जितिन प्रसाद

नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने बुधवार को राजनीतिक पार्टी बदल ली। अब वे भाजपाई हो गए। भाजपा मुख्यालय में कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। पीयूष गोयल ने इनका स्वागत किया और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं।

भाजपा में शामिल होने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने कहा कि मैंने पिछले 8-10 सालों में ये महसूस किया है कि आज देश में अगर कोई असली मायने में संस्थागत राजनीतिक दल है तो भाजपा है। बाकी दल तो व्यक्ति विशेष और क्षेत्र के हो गए मगर राष्ट्रीय दल के नाम पर भारत में कोई दल है तो भाजपा (BJP) है। हमारा देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है उसके लिए आज देशहित में कोई दल और कोई नेता सबसे उपयुक्त और मजबूती से खड़ा है तो वो भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

उन्होंने कहा कि मेरा कांग्रेस पार्टी से तीन पीढ़ियों का साथ रहा है और लंबे मंथन के बाद मैं बीजेपी में आया हूं। सवाल यह नहीं है कि मैं किस दल को छोड़कर आ रहा हूं। सवाल यह है कि मैं किस दल में और क्यों जा रहा हूं। बीजेपी के अलावा अन्य सभी दल अब व्यक्ति या क्षेत्र विशेष के ही होकर रह गए हैं।

भाजपा में शामिल होने से पहले भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda)से इनकी पूरी बात हो गई है। बताया जाता है कि इनके आने से पार्टी को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लाभ मिलेगा। वैसे, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में यह एक नया पावर सेंटर भी होगा।

बता दें कि जब से ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में आए, उस समय से ही कांग्रेस के कई युवा चर्चित चेहरों का भाजपा में आने की बात हो रही थी। उसी कडी में बुधवार को जितिन प्रसाद को देखा जा रहा है। भाजपा (BJP) के एक रणनीतिकार ने आपसी बातचीत में कहा कि आने वाले समय में कुछ और बडे चेहरे यदि कांग्रेस से भाजपा में आते हैं, तो लोगों को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। भाजपा में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के आवास पहुंचे।